कवर्धा:- शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण स्थगन आदेश की अवहेलना ग्राम खपरी में रातों रात चल रहा निर्माण कार्य।

कवर्धा:- शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण, स्थगन आदेश की अवहेलना ग्राम खपरी में रातों रात चल रहा निर्माण कार्य।
ग्राम खपरी में आवेदक रामधार सिन्हा की लगानी भूमि के सामने स्थित शासकीय भूमि पर जारी अवैध निर्माण एक गंभीर प्रशासनिक चुनौती बनता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि पर पूर्व में स्थगन आदेश (स्टे ऑर्डर) जारी किया जा चुका है, किंतु इसके बावजूद अवैध निर्माणकर्ता बलि, पिता – शालिक द्वारा रात्रिकाल में चोरी-छिपे निर्माण कार्य लगातार जारी रखा जा रहा है।


ग्रामीणों के अनुसार दिन के समय निर्माण रोक दिया जाता है, किंतु रात में मशीनों एवं मजदूरों के माध्यम से निर्माण तेजी से किया जा रहा है। यह शासन-प्रशासन के आदेशों की खुली अवहेलना होने के साथ-साथ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का स्पष्ट प्रयास है।
इस गंभीर मामले को लेकर आवेदक रामधार सिन्हा द्वारा समक्ष न्यायालय/तहसील में आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है, ताकि प्रशासन और न्यायालय स्तर पर उचित एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई बार सूचना दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे अवैध निर्माणकर्ता के हौसले बुलंद हो गए हैं। सिन्हा परिवार को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आय दिन लड़ाई झगड़े का माहौल पैदा होते रहता है।

आवेदक रामधार सिन्हा ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल स्थल निरीक्षण कर अवैध निर्माण को रुकवाया जाए, निर्माण को हटाया जाए तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न हो।
यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, मैं रामाधार ने कहा कि मै आत्महत्या कर लूंगा और क्या कर सकता हु मैं शांतिपूर्ण ढंग से मामले को निपटाना चाहता हु । मुझे साफ नजर आ रहा है कि अधिकारी कर्मचारी की मिली भगत के चलते मुझे 6 महीने से परेशान किया जा रहा है। मुझे अपने लगानी भूमि में आने जाने आवागमन के लिए हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो मैं नहीं चाहता अपने इस शिकायत में कार्यवाही नहीं होने की स्थित मुझे कोई ठोस कदम उठाने के लिए विवश कर रहे है , जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।



