प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों का भाजपा नेताओं ने किया भूमि पूजन

कवर्धा। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत का भूमि पूजन किया गया। कोटना पानी से जाम पानी 3.00 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 93 लाख 29 हजार , मेन रोड से बरटोला 2.30 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 39 लाख 76 हजार , बांटीपथरा से छिंदपुर 1.50 किलोमीटर लागत 80 लाख 16 हजार , बांटीपथरा से पडियाधरान 3.00 लागत 1 करोड़ 66 लाख 7 हजार , बांटीपथरा से बिचपारा 2.00 लागत 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार। जिसके मुख्य अतिथि माननीय विदेशीराम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कवर्धा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष काशीराम उइके , जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी , मंडल महामंत्री झम्मन चंद्रवंशी , प्रधान मंत्री विश्वकर्मा विधान सभा संयोजक हुतेंद्र चंद्रवशी , सुनील मानिकपुरी , मनोज नायक,टेकराम चंद्रवंशी , नंदराज उइके , प्रताप धुर्वे , लक्छमन सत्यवंशी ,संतोष बिझिया ,कुलदीप चंद्रवंशी मंडल मंत्री बोड़ला , प्रभारी ,सयोजक ,सह संयोजक, बूथ अध्यक्ष , जेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।