
सरकारी गाड़ी में परिवार को घुमा रहे हैं पुलिस विभाग के अफसर
कवर्धा। शासकीय वाहनों का दुरुपयोग आज कल आम बात हो गई है। विभागीय अधिकारी शासकीय वाहनों को निजी संपत्ति समझ कर अपने निजी कार्यों के लिए उपयोग कर रहे हैं। आए दिन नगर में शासकीय वाहनों को कभी सब्जी मार्केट तो कभी शॉपिंग तो कभी अधिकारी वाहन से अपने निजी दौरा करते दिख जाते हैं।
ऐसे ही मामला पुलिस विभाग में भी कई तरह के देखने को मिल जायेगा। बीते दिन कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरा दिन दही हांडी के अवसर पर पुलिस विभाग की ही एक ट्रैफिक की गाड़ी में पुलिस विभाग के अफसर के ही फैमिली घूमते नजर आए। जिस प्रकार पुलिस विभाग में सरकारी गाड़ी का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है आखिर सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग कर पुलिस विभाग क्या बताना चाह रही है? क्या पुलिस विभाग को सरकार ने छूट दे दिया है? क्या सरकार ने विभाग को वाहन फैमिली घूमाने के लिए दे रखा है या शासकीय कार्य के लिए ये सोचने वाली बात है।