
कवर्धा:- विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा संजय जायसवाल ने सेवा निवृत्ति के दिन पेंशन अदायगी आदेश सौंपा ।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा के अंतर्गत पदस्थ प्रधानपाठक 31/12/2024 को सेवानिवृत होने वाले राजीव श्रीवास्तव प्रधानपाठक शासकीय पूर्व माध्य शाला कैलाशनगर ,रामरतन शर्मा प्रधानपाठक शास पूर्व माध्य शाला पथर्रा एवं अशोक कुमार पाण्डेय शास पूर्व माध्य शाला मक्के को अर्धवार्षिकी पूर्ण करने पर सेवानिवृति के दिन ही पेंशन अदायगी आदेश प्रदान किया गया अर्धवार्षिकी पूर्ण करने पर श्री केशलाल साहू बीआरसी श्री अजय चंद्रवंशी , श्री अनिल केशरवानी एवं सुश्री मुदिता गुप्ता सहा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा एवं समस्त स्टॉप उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बहुत बधाई दिया