
कवर्धा:- डी एम सी, बी आर सी एवं ए पी सी ने मिलकर ₹220000 का किया फर्जीवाड़ा।
कवर्धा:- कवर्धा राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार समग्र शिक्षा एवं पी एफ एम एस खाता संचालन के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा विकास खंड स्तर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक को अधिकृत किया गया है। निर्देश जारी होने से लेकर फरवरी 2025 तक कवर्धा विकास खंड का विकासखण्ड स्तर पर उक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए बैंक खाते का संचालन किया जाता रहा है।
जिला मिशन समन्वयक नकुल पनागर के द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश को अतिक्रमित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी के स्थान पर सहायक परियोजना समन्वयक BEO को अधिकृत कर दिनांक 01/03/2025 को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कवर्धा से लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए फर्जी ढंग से बी आर सी केशलाल साहू एवं ए पी सी महेंद्र गुप्ता के द्वारा आहरित कराया गया। जिला मिशन समन्वयक नकुल पनागर द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी के स्थान पर सहायक परियोजना समन्वयक महेंद्र गुप्ता को खाता संचालन के लिए अधिकृत करने के लिए कोई स्पष्ट कारण न देते हुए बैंक को नाम परिवर्तन हेतु भेजें गए पत्र में अपरिहार्य कारण का लेख किया गया है। जबकि उक्त अवधि में विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल कोई अवकाश पर नहीं थे और न ही उनके द्वारा खाता संचालन में कोई अवरोध उत्पन्न किया गया था।
उपरोक्त फर्जीवाड़ा की समुचित जांच एवं कार्यवाही हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा द्वारा दिनांक 06/03/2025 को जिला कलेक्टर कबीरधाम को पत्र प्रेषित किया गया , साथ ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कवर्धा में संचालित खाता से राशि आहरण पर रोक लगाने हेतु पत्र लिखा गया है