
नवीन सिविल कोर्ट भवन के निर्माण को लेकर पंडरिया अधिवक्ता संघ ने विधायक से मुलाकात की।
पंडरिया- अधिवक्ता संघ पंडरिया के अध्यक्ष क्रांति शर्मा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को विधायक भावना बोहरा से उनके कवर्धा स्थित निवास में मुलाकात कर नवीन सिविल कोर्ट भवन के निर्माण हेतु स्थल चयन के संबंध में आवश्यक चर्चा किये। अधिवक्तागणो ने सिविल कोर्ट भवन का निर्माण तहसील न्यायालय परिसर में ही कराये जाने का मांग किया है, ताकि दूरस्थ वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी पक्षकारो को एक ही परिसर मे सुलभ न्याय प्राप्त हो सके तथा अधिवक्ताओ को भी अलग अलग कोर्ट में पैरवी करने के लिये जाना ना पड़े। विधायक श्रीमती बोहरा ने कलेक्टर से इस संबंध में बात करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल से चर्चा काफी सद्भाविक, सकारात्मक एवं सार्थक रहा। प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष क्रांति शर्मा, उपाध्यक्ष विजय सोंड्रे, सचिव दीपक सोनी सहित अधिवक्तागण भास्कर देवांगन, आशीष मिश्रा, संतोष गुप्ता, सीताराम चन्द्राकर और रामू चन्द्राकर सम्मिलित थे।