
वानांचल स्कूलों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी।
बोड़ला। खण्ड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप चंद्राकर एवं सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी शेखर राजपूत ने गुरुवार को वानांचल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक शाला सूक्झर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बनगौरा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भुरसी पकरी, माध्यमिक एवं हायर सेकंडरी स्कूल दलदली तथा हायर सेकंडरी स्कूल तरेगांव जंगल का दौरा किया गया।
निरीक्षण के दौरान 5 शिक्षक विद्यालय के निर्धारित समय पर अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
शिक्षा अधिकारियों ने इस अवसर पर निर्देशित किया कि—
शिक्षक समय पर विद्यालय में उपस्थित रहें।
मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता ठीक रखी जाए।
नियमित डायरी लेखन और कक्षा कार्य का मूल्यांकन किया जाए।
बच्चों का निरंतर निरीक्षण कर उनकी प्रगति पर ध्यान दिया जाए।
अभ्यासात्मक शिक्षण (Activity Based Learning) कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण उपरांत अधिकारीगण संकुल तरेगांव जंगल में प्रधान पाठक के समीक्षा बैठक में भी शामिल हुए और विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार पर चर्चा की। सुबह 10 बजे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने माध्यमिक शाला बनगौरा की प्रार्थना सभा में भाग लेकर विद्यार्थियों को नियमित उपस्थिति व अध्ययन हेतु प्रेरित भी किया।