
कुमार सिंग माठले की रिपोर्ट
पंडरिया –खरहट्टा मोड़ के पास आज एक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल सवारों को अज्ञात बाइक ने ठोकर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में एक व्यक्ति घायल होकर सड़क पर पड़ा था, जिसे 112 की टीम ने तत्काल उठाकर पंडरिया हॉस्पिटल पहुंचाया। वाहन चालक नेहरू चंद्रवंशी और आरक्षक क्रमांक 115 कौशल डिंडोरे की सक्रियता से घायल का इलाज शुरू कराया गया। पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश में जुटी है।



