

कवर्धा पंडरिया :- समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ विकासखंड पंडरिया के सहयोग एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर के सकुशल मार्गदर्शन व BRCC अर्जुन चंद्रवंशी की विशेष उपस्थिति में आज दिनांक 20.9.2025 को बीआरसी भवन पंडरिया में पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी एवं सेवा निवृत हो चुके गढ़ेवाल सर जी का संयुक्त विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त विदाई कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ । उसके पश्चात आदरणीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर सर व , खंड स्रोत समन्वयक महोदय अर्जुन चंद्रवंशी सर एवं उपस्थित CAC साथियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं गुलाल से इस कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी शैक्षिक समन्वयकों के द्वारा उद्बोधन में अपने-अपने विचार एवं अनुभव को बहुत सरल तरीके से क्रमशः प्रस्तुत किए । साथ ही उपस्थित सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी के द्वारा भी उद्बोधन एवं अपने-अपने विचार को व्यक्त किए एवं । उद्बोधन के अंत में पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय जी पी बनर्जी सर जी के द्वारा पूर्व BEO सेवा कार्यकाल के अनुभव को बहुत ही सुंदर और सहज ढंग से साझा किया गया। उसके पश्चात श्रीफल नारियल,साल और मोमेंटो से श्री जी पी बनर्जी एवं गढ़वाल सर जी को सम्मान पूर्वक सम्मानित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का समापन एक साथ ग्रुपिंग फोटो के माध्यम से हुआ । इस कार्यक्रम के दौरान रामानुज ठाकुर, रघुनंदन गुप्ता, ईश्वर तिवारी राजेंद्र खांडे, भागीरथी चंद्राकर, जनक तिलगाम , काशीराम गोयल, जितेंद्र चंद्रवंशी, हमीदुल्ला खान, उत्तम लॉयल, दिलीप सोनवानी, श्री अशोक पाण्डेय, नारायण कुंभकार , मनमोहन सिंह ठाकुर, कमल सोनी, राम सिंह धुर्वे एवं दुजराम निर्मलकर उपस्थित रहे। इस प्रकार यह विदाई कार्यक्रम सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में सकुशल पूर्वक सफल हुआ।