
रोहरा शाला में न्योता-भोज, बच्चों संग अतिथियों ने लिया स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद।
रोहरा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोहरा में विशेष न्योता-भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका
भगवती जायसवाल एवं शिक्षक हेमंत देशमुख का जन्मदिन तथा शिक्षक अतुल तिवारी के पिता स्व. सुरेश तिवारी की पितृ-श्राद्ध तिथि पर यह कार्यक्रम रखा गया।
भोजन कार्यक्रम में माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के बच्चे, ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच व समस्त पंचगण, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, संकुल समन्वयक, संकुल प्रभारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर तथा पंडरिया नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों और बच्चों को मटर-पनीर की सब्जी, टमाटर की चटनी, खीर, पूड़ी, बड़ा, सलाद, अचार, पापड़, मीठी दही एवं चावल-दाल परोसी गई। विविध व्यंजनों से सजा यह भोज अपने आप में मिसाल साबित हुआ।
कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रधान पाठक श्री अखिल श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। उनके प्रयासों की सभी ने सराहना की। बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए हर्ष और उत्साह व्यक्त किया।