
विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से पंडरिया नगर पालिका में 55 विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये की स्वीकृति।
पंडरिया। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा के सतत प्रयासों और जनहितैषी दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप नगर पालिका परिषद पंडरिया को 55 विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
विधायक भावना बोहरा की प्रतिबद्धता और सक्रिय जनसंपर्क के कारण पंडरिया नगर को निरंतर विकास की नई सौगातें मिल रही हैं। स्वीकृत राशि से नगर के विभिन्न वार्डों एवं क्षेत्रों में किड्स प्ले एरिया, जॉगिंग ट्रैक, पेयजल व्यवस्था, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट व हाईमास्ट लाइट, विद्युत पोल, नाली निर्माण, पेवर ब्लॉक सहित अनेक आधारभूत कार्य किए जाएंगे।
विधायक भावना बोहरा ने इस सौगात के लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , उप मुख्यमंत्री, अरुण साव जी एवं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि —
भाजपा सरकार के सुशासन और विकास नीति का लाभ अब आम जनता तक पहुँच रहा है। पंडरिया नगर और विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। जनता की लंबे समय से लंबित मांगें अब पूरी हो रही हैं।”
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेज़ी से नए विकास कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पंडरिया विधानसभा में भी गत पाँच वर्षों के ठप्प पड़े कार्य अब तीव्र गति से पूरे हो रहे हैं। अधोसंरचना विकास, सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था की बेहतर सुविधा से नगर की छवि में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।
विधायक बोहरा ने बताया कि हाल ही में जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पर उनके प्रयासों से एनएच-130ए के अंतर्गत पंडरिया नगर में 4.55 किलोमीटर सड़क मरम्मत कार्य हेतु 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री द्वारा प्रदान की गई है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।
इसके पूर्व भी पंडरिया नगर पालिका को 1 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली है — जिसमें स्वच्छता व्यवस्था हेतु नए वाहनों की खरीदी, हरिनाला पुल निर्माण, पंडरिया बाईपास निर्माण एवं महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु निःशुल्क बस सेवा शामिल हैं।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 250 सीटर नालंदा परिसर निर्माण और बिसेसरा से पंडरिया तक 4 लेन सड़क निर्माण की घोषणा भी नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
भावना बोहरा ने कहा कि —
विकास कार्यों की निरंतर स्वीकृति, पारदर्शी क्रियान्वयन और उच्च गुणवत्ता वाले अधोसंरचना निर्माण से आज पंडरिया नगर की तस्वीर बदल रही है। यह कार्य न केवल आर्थिक प्रगति को बल देंगे, बल्कि नगरवासियों के जीवन स्तर में भी सार्थक सुधार लाएँगे।”



