
कवर्धा के चार युवा कलाकारों ने बनाई भावनात्मक शॉर्ट फ़िल्म ‘Roommates – Pariwar Se Badhakar
कवर्धा। “कुछ नहीं करोगे तो कुछ नहीं होगा, लेकिन कोशिश करोगे तो बहुत कुछ संभव है।” इस सोच को हक़ीक़त में बदलते हुए कवर्धा के चार स्थानीय युवाओं ने मिलकर एक प्रेरणादायक शॉर्ट फ़िल्म का निर्माण किया है, जिसका शीर्षक है ‘Roommates – Pariwar Se Badhakar’।
यह फ़िल्म बैचलर जीवन की चुनौतियों, संघर्षों और साथ रहने वाले दोस्तों के बीच बन जाने वाले परिवार-जैसे रिश्तों को दर्शाती है। सीमित संसाधनों के बावजूद कलाकारों ने अपनी लगन और रचनात्मकता से फ़िल्म को एक नया आयाम दिया है।
शॉर्ट फ़िल्म को YouTube चैनल — Square4U पर रिलीज़ किया गया है, जहां दर्शक इसे देख सकते हैं। स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की अपील करते हुए फ़िल्म से जुड़े कलाकारों और स्थानीय नागरिकों ने अधिक से अधिक लोगों से इसे देखने और साझा करने की बात कही है।
दर्शकों के लिए फ़िल्म का लिंक नीचे उपलब्ध है।



