कबीरधामछत्तीसगढ़

पंडरिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिछ रहा सड़कों का जाल, विधायक भावना बोहरा ने ₹3.41 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

पंडरिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिछ रहा सड़कों का जाल, विधायक भावना बोहरा ने ₹3.41 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

विधायक भावना बोहरा ने ₹3.41 करोड़ से अधिक की लागत से मेन रोड से दानियाखुर्द तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

पंडरिया विधायक भावना बोहरा के निरंतर प्रयासों से पंडरिया विधानसभा के गाँव-गाँव तक पक्की सड़कों की पहुँच और ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों तक सुगम व सुलभ सुविधाएँ पहुँच रही है। इसी कड़ी में आज पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 3 करोड़ 41 लाख 20 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मेन रोड (SH-05) से ग्राम दनियाखुर्द तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी और इस सौगात के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का आभार व्यक्त किया। जनता की इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की मांग पूरी होने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया उन्होंने कहा कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा की सक्रियता और सतत प्रयासों से आज क्षेत्रवासियों की मांग पूरी हो रही है वहीं पंडरिया विधानसभा में निरन्तर विकास कार्य हो रहें जिससे आम नागरिकों को सुविधा और लाभ मिल रहा है। इस सड़क के निर्माण से ग्राम तालपुर एवं बिरनपुर सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर हो रहे सड़क निर्माण ग्रामीण विकास, मजबूत अधोसंरचना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विकास नीति का मूल मंत्र है कि गांव मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा। इसी सोच के साथ केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने का निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने आज गांवों को केवल शहरों से ही नहीं, बल्कि विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। आज माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार के समन्वय से पंडरिया विधानसभा में निरंतर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिल रही है। किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुँचाने में सुविधा, व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहें हैं। सड़क निर्माण के दौरान श्रमिकों को काम मिलेगा और भविष्य में आवागमन सुगम होने से शिक्षा, स्वास्थ्य और आपात सेवाओं तक लोगों की पहुँच आसान होगी।

भावना बोहरा ने आगे कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार सड़क निर्माण और ग्रामीण सुविधाओं के विस्तार का कार्य हो रहा है। हमारा संकल्प है कि पंडरिया का कोई भी गांव विकास से वंचित न रहे। विधानसभा में नई सड़कों, पुल-पुलियों और अधोसंरचना निर्माण के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो रहा है।यह सड़क निर्माण कार्य पंडरिया विधानसभा के लिए विकास की मजबूत नींव साबित होगा। बेहतर कनेक्टिविटी से न केवल गांवों का शहरों से संपर्क बढ़ेगा, बल्कि युवाओं को रोजगार, किसानों को बेहतर बाजार और आमजन को बेहतर दैनिक सुविधाएँ प्राप्त होंगी।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी विकास नीति और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन में पंडरिया विधानसभा विकास, सुविधा और समृद्धि की राह पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।

इस दौरान विधायक भावना बोहरा ग्राम दानियाखुर्द में पटेल समाज द्वारा आयोजित माँ शाकंभरी जयंती में शामिल हुईं। उन्होंने समाजजनों को संबोधित कर कहा कि माँ शाकम्भरी केवल एक देवी नहीं, बल्कि प्रकृति, कृषि और मानव जीवन के संरक्षण की प्रतीक हैं। माँ शाकम्भरी हमें यह संदेश देती हैं कि प्रकृति का सम्मान, अन्न का आदर और परिश्रम से अर्जित संसाधनों का सदुपयोग ही समाज की सच्ची सेवा है। उनका जीवन दर्शन हमें सिखाता है कि केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समस्त समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए सोचने का भाव ही वास्तविक धर्म है।

भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री रोशन दुबे जी, जनपद पंचायत स.लोहारा की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सिंह जी, अशोक पटेल जनपद उपाध्यक्ष स. लोहारा,पूर्व जिला महामंत्री श्री संतोष पटेल जी, भाजपा रणवीरपुर मंडल अध्यक्ष श्री नरेश साहू जी,जनपद सदस्य श्री दिनेश विश्वकर्मा जी, श्री सुदर्शन कुम्भकार जी,जिला भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री मनोज वैष्णव जी, मंडल महामंत्री श्री दारासिंह राजपूत जी, श्री धरमपाल कौशिक जी, पटेल समाज के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री परदेशी पटेल जी, बूथ अध्यक्ष श्री कोमल साहू जी, समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठजन, सदस्यगण, भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button