
कवर्धा। गणेश चतुर्थी पर्व को दो दिन शेष है। पर्व से पूर्व कलाकार भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। विभिन्न रंगों से प्रतिमाओं को सचिव चित्रण किया जा रहा है। जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में मूर्तिकार सुरेश कुंभकार सहित अन्य मूर्तिकारों ने बताया कि वे सभी करीब दो माह पूर्व से ही तैयारी में जुट गए थे जिसे अब मूर्त रूप देने की तैयारी चल रही है।
वहीं साजा रोड बिडोरा स्थित मूर्तिकार बलराम कुंभकार ने बताया कि गणेशोत्सव को लेकर कुछ मूर्तियां पूरी तरह से तैयार की जा चुकी है तो कुछ को अंतिम रूप दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मूर्ति कला उनके जीवकोपार्जन के साथ साथ आत्मीय भाव से जुड़ा हुआ है। मूर्ति को मूर्त रूप देना भगवान की सेवा है जिसे वह मन लगाकर कर रहे हैं।

वहीं मूर्तियों की डिमांड बढ़ गई है। कई श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति खरीदकर ले जा चुके हैं, तो कई खरीदकर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए श्रद्धालुओं में गणेश चतुर्थी पर्व मनाने को लेकर उत्साह है। भक्तों ने अपने अपने तरीके से गणेशोत्सव मनाने के लिए तैयारी में जुट चुके है।