
कूकदूर मण्डल के भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष यशवंत श्रीवास ने छत्तीसगढ़ के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट विकसित छत्तीसगढ के लिए है।
बजट छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने वाला है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन अभिशरण विभाग का गठन का निर्णय बहुत ही सराहनीय है।एक नए विभाग के रुप में इसे स्थापित करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है।होम स्टे पॉलिसी के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान,महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती होगी ।
साथ ही नगरीय विकास के लिये 750 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है जो दर्शाता है की बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।महिलाओं के विकास पर फोकस करते हुए आठ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिये 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान और पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाना बहुत ही अच्छा कदम है।भाजपा सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह काम कर रहे हैं,छत्तीसगढ़ भी विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में उसी रफ्तार से आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।