
कवर्धा। कवर्धा में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। लगातार हत्याएं हो रही है, ताज़ा मामला कबीरधाम जिले के बाजार चारभाठा चौकी अंतर्गत बिरनपुरखुर्द गांव का है, जहां शुक्रवार साम 7 बजे घर के बाहर खाना खाकर बैठे रोहित साहू और उनके तीन भाइयों पर गांव के शराबी युवक अशोक साहू ने पेचकस से हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव करने आए गांव के एक युवक जित्तू साहू पर भी वार कर लहुलुहान कर फरार हो गया। इस हमले में रोहित साहू की मौत हो गई और जित्तू साहू गंभीर रुप से घायल हैं। वहीं मृतक के भाईयों को हल्की चोट आई है, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की वाहन को घेर लिया है और पुलिस द्वारा आरोपी पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन लिखित में देने के बाद ही आरोपी को ले जाने की बात कर रही है। हादसे के बाद से पूरा गांव इकठ्ठा हो गया है और आरोपी को वहीं फांसी देने की मांग को लेकर पुलिस को आरोपी को ले जाने नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस आरोपी को ले जायेगी और कुछ बाद फिर उसे छोड़ देगी, फिर आरोपी गांव में वापस आकर न जाने किस किस को अपना शिकार बनाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अशोक साहू इससे पूर्व भी गांव में उन्माद मचा चुका है जिससे लोग उनसे डरे हुए हैं। कई बार वो मारपीट कर चुके हैं और अभी कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर छोड़ दिया था।

पुलिस ने दी जानकारी
एसएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया की बिरनपुरखुर्द गांव में एक युवक ने तीन चार लोगों पर पेचकस से हमला कर दिया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हैं वहीं दो अन्य को हल्की चोट आई है। पुलिस की टीम गांव पहुंच चुकी है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जल्द ही आरोपी को कवर्धा ला लिया जाएगा।
