
कुकदूर-हायर सेकेंडरी एव अमन पेट्रोल पम्प कुई के बीच लगा सीसी टीवी कैमरा।
पंडरिया- कुकदुर- बजाग राज्य सड़क मार्ग अब सीसी कैमरा के नजर में आया कुकदूर-हायर सेकेंडरी एव अमन पेट्रोल पम्प कुई के बीच लगा सीसी टीवी कैमरा।
जानकारी के अनुसार पंडरिया से कुईकुकदूर-हायर सेकेंडरी एव अमन पेट्रोल पम्प कुई के बीच लगा सीसी टीवी कैमरा कुकदुर बजाग राज्य सडक मार्ग पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुकदुर एवं अमन पेट्रोल पंप कुई के बीच सड़क किनारे में सीसी कैमरा लगाया गया है अब इस सड़क से आने जाने वालो की सीसी कैमरा से निगरानी हो सकेगी। विदित होगी यह छत्तीसगढ़ एव मध्य प्रदेश दो राज्यो को सीधी जोडने वाली अंतर राज्यीय सड़क मार्ग है जिससे सैकड़ो गाड़ियों का आवागमन होता है तथा कई बार इस सड़क से अवैध मादक पदार्थ भी कुकदूर थाना द्वारा पकड़े गए हैं और कई बार एक्सीडेंट करके अथवा वारदात करके कई शरारती तत्व भाग भी गए हैं। पुलिस के गिरफ्त में नहीं आए हैं ।अब इस सड़क मार्ग से इस तरह से दुर्घटना करके भागने वाले वाहन या शरारती तत्व पकड़ में आ सकते हैं । वनांचल क्षेत्र के वासियो द्वारा सरकार के इस योजना की पहल की सराहना कर रहे है ।