कबीरधामछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ खो खो लीग प्रतियोगिता सांसद संतोष पांडेय ने किया भव्य शुभारम्भ

छत्तीसगढ़ खो खो लीग प्रतियोगिता सांसद संतोष पांडेय ने किया भव्य शुभारम्भ

कवर्धा ,आध्यात्मिक नगरी कवर्धा की पावन धरा पर राज्य एवम जिला खो खो संघ के संयुक्त तत्वाधान में 22 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक आयोजित छत्तीसगढ़ खो खो लीग प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय एवम रामकुमार भट्ट सभापति जिला पंचायत , राजेन्द्र चंद्रवंशी अध्यक्ष जिला भाजपा ,जसविंदर बग्गा उपाध्यक्ष जिला भाजपा सुषमा गणपत बघेल जनपद अध्यक्ष ,संतोष पटेल पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत ,दिनेश चंद्रवंशी उपाध्यक्ष कबड्डी संघ ,सुधीर पांडेय सदस्य राज्य विधिक प्रकोष्ठ ,सतविंदर पाहुजा शहर अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ ।
छत्तीसगढ़ में प्रथम बार आयोजित इस खो खो लीग प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 जिलों के 08 दल के 170 प्रतिभागी ,30 ऑफिशियल,24 कोच ,मैनेजर सम्मिलित है ।इस प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी रास्ट्रीय स्तर में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे ।
कवर्धा कॉलेज मैदान के इंडोर स्टेडियम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडेय ने कहा ,प्रधानमंत्री मोदी जी एशियाड की तैयारी अभी से कर रहे है ,खिलाड़ियों की सुविधा ,कौशल विकास ,पोषण आदि सभी क्षेत्रों में ध्यान दिया जा रहा है
।सभी खेल एक ही स्थान पर हो इसके लिये खेल परिसर की मांग लोकसभा में किया गया है ।जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने कहा ये सिर्फ खेल नही है बल्कि हमारी गौरवशाली संस्कृति ,सामूहिकता भाव ,टीम भावना ,राष्ट्र निर्माण की भावना का प्रतीक है ।रामकुमार भट्ट जी एवम दिनेश चन्द्रवंशी, एवम राजेंद्र चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए प्रतिभागियों को प्रेरित व शुभकामनाएं दी ।
आज महिला वर्ग के 04 व पुरुष वर्ग के 06 मुकाबले खेले गए जिसमे पुरूष वर्ग से ड्रीम पेंथर्स , रॉयल किंग ,कल्कि फोर्स ,ने जीत दर्ज की वही महिला वर्ग के अग्नि एंजल ,धाकड वारियर्स एवम डेंजरस डॉलफिन ने जीत दर्ज की ।
इसके पूर्व अतिथियों स्वागत तरुण शुक्ल महासचिव खो खो संघ ,राजर्षि पांडेय सचिव खो खो संघ ,सचिन डोंगरे ,मीनाक्षी अग्रवाल उपाध्यक्ष ,फिरोज रहमान ,विक्रांत शुक्ला ,समीर शुक्ल ,श्रीमती रुचि ,विभा अग्रवाल ,प्रीति पटेल ,सम्ब्रिधि यादव ,मोहन धुर्वे ,भारती मसराम , मुरली रेड्डी के द्वारा किया गया ।
प्रतिभागियों को खेल शपथ प्रीति पटेल राष्ट्रीय खिलाड़ी के द्वारा तथा आभार प्रदर्शन मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा किया गया ।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button