
कवर्धा:- विकास खण्ड सहसपुर लोहारा, विधानसभा क्षेत्र पंडरिया, ग्राम पंचायत बगदई, उलट दानीघठोली मार्ग हुई जर्जर, बरसात के पहले अवागमन मार्ग हुई बाधित।
ग्रामीण जनो ने लगातार मांग कर रहे हैं, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, डामरीकरण सड़क निर्माण योजना के अंतर्गत रीनवल की मांग लगातार आवेदन पत्र के माध्यम से, जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री , गृह मंत्री , विधानसभा क्षेत्र की विधायक को लगातार आवेदन पत्र देकर रोड की स्वीकृति प्रदान करने की मांग कर रहे हैं, ग्रामीण जनों की पूछें जाने पर कागज ऊपर कार्यवाही के लिये भेजा जा चुका है, करके अस्वाशन बस मिलते रहता है, बारिश से पहले रोड की ऐसे स्थिति रही तो, आने जाने वाले, सभी को रोड में चलने मोटर्स साईकिल,कार , टेक्टर्स वाहन, पैदल आने जाने वाले सभी को दिक्कत हो सकती है,दानीघठोली उलट बगदई मार्ग दुरी क्रमांक लगभग 4 किलोमीटर है , जिससे दसो गांव की अवागमन है, छोटे बच्चे को विद्यालय आने जाने में असुविधा होगी, ग्रामीण जनों को बजार हाट, स्वास्थ्य विभाग, आने जाने में असुविधा को देखते हुए, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना डामरीकरण सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग दसों गांवों की ग्रामीणों जनो के द्वारा मांग किया जा रहा है।