
उप आयुक्त सहकारी संस्थाएं धमतरी का करेंगे प्रदेश के कर्मचारी घेराव।
कवर्धा… छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ एवं छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कंप्यूटर ऑपरेटर संघ रायपुर का अनिश्चित कालीन आंदोलन का 9वा दिवस रहा जिसमे संभाग समस्त प्रबंधक एवं धान खरीदी मे कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे कर्मचारियों के हड़ताल मे चले जाने धान खरीदी की तैयारी एवं किसानों को टोकन जारी करने का काम पुरी तरह से ठप्प पड़ गया है, जिला अध्यक्ष मोहन चंद्राकर ने यह भी बताया की ऑपरेटरो को दबाव पूर्वक नोटिस जारी किया जा रहा और काम पर लौटने को कहा जा रहा है लेकिन जिले के पूरे 108 उपार्जन के पूरे ऑपरेटर हड़ताल पर डटे हुए है। कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन देने पूर्व गृह मंत्री तामरजध्वज साहू मंच पर पहुंचे और हड़ताली कर्मचारियों को समर्थन दिया और उन्होंने यह भी कहा कि हमारी जब सरकार थी तब सरकारी समितियां को बचाने के लिए सुखद की भरपाई करने समितियों को 200 करोड रुपए की भुगतान भी किया गया था और उन्होंने यह भी कहा वर्तमान में भाजपा सरकार पूर्वर्ति सरकार की जो योजना थी समितियां को बचाने के लिए जो सुखद की राशि दी जा रही थी उसे निरंतर जारी रखा जाए और कंप्यूटर ऑपरेटर को 12 माह वेतन देते हुए विभाग तय कर नियमितीकरण किया जाए, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल ने बताया हड़ताल की रूपरेखा के अनुरूप हड़ताल के आज 9वा दिवस पर साय सरकार को जगाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ हवन का भी आयोजन किया गया
उधर सहकारी कर्मचारी संघ एवं छत्तीसगढ़ धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रदेश पदाधिकारी का बैठक आज राजधानी में रखा गया जिसमें सरकार के दमनात्मक रुख के संबंध में चर्चा किया गया और अब तक सरकार के अधिकारियों से जो बात हुई है वह बेनतीजा रहा कोई नतीजा नहीं निकला पाया है उल्टा छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री नरेंद्र साहू जिला धमतरी के खिलाफ उप आयुक्त सहकारिता धमतरी के द्वारा आवाज को दबाने के लिए पुलिस में प्रकरण दर्ज का आदेश जारी किया किया गया है जिसका प्रदेश संगठन ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है साथ ही 12 नवंबर को प्रदेश भर के सभी कर्मचारी धमतरी पहुंचकर उप आयुक्त सहकारी संस्थाएं धमतरी का घेराव करेगी का निर्णय लिया गया है।
जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल एवं जिला अध्यक्ष मोहन चंद्राकर ने दिया



