
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दिवाकर उर्फ किशन और मंगलू बेको उर्फ तीजू को आज पुलिस बल में कांस्टेबल के पद पर तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने जानकारी दी कि उन्हें राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत इस पद पर नियुक्त किया गया है। आत्मसमर्पण के बाद दोनों ने पुलिस को अहम जानकारी मुहैया कराई जिसकी बदौलत पुलिस को कई सफलताएं हासिल हुईं। अब दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों ने खुशी-खुशी पुलिस की वर्दी पहन ली है और दूसरे नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने यह भी कहा कि पुनर्वास नीति के तहत अन्य नक्सलियों को भी उनके आत्मसमर्पण के बाद राहत प्रदान की जाएगी ताकि वे मुख्यधारा में लौट सकें।
पुनर्वास नीति के तहत मिली पुलिस की नौकरी
पूर्व में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दिवाकर और तीजू को पुनर्वास नीति के तहत पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। वे पूर्व में मुख्यधारा से भटककर समाज और सरकार के विरुद्ध हथियार उठा लिए थे जो सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर अपनी पत्नि सहित कबीरधाम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किए थे। वे आज पुलिस की वर्दी पाकर खुश है और अन्य नक्सलियों से भी अपील की है कि वे आत्मसमर्पण कर दें। पुनर्वास नीति के तहत उन्हें भी सुविधा दी जाएगी। वहीं, पुलिस की वर्दी मिलने के बाद दोनों पूर्व नक्सली टीजू और दिवाकर काफी खुश हैं, और उन्होंने अपने पुराने साथियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की।