
पंडरिया:- ग्राम रेहुटाखुर्द में विगत एक माह से 63 के.व्ही. के ट्रांसफार्मर में ओवरलोड की वजह से बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा था। ग्रामवासियों द्वारा 100 के.व्ही. का नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की।
इसी प्रकार नगर पालिका पंडरिया अंतर्गत रौहा में ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी विधायक कार्यालय के माध्यम विधायक दीदी को देने के दूसरे दिन ही ट्रांसफार्मर बदला गया।
ग्रामवासियों एवं नगरवासियों को हो रही तकलीफ और उनकी मांग की सूचना मिलते ही पंडरिया विधायक भावना दीदी द्वारा तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर तत्काल 100 के.व्ही. का नया ट्रांसफार्मर ग्राम रेहुटाखुर्द एवं रौहा में स्थापित करने के लिए भेजा गया।
ग्रामवासियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पंडरिया विधायक भावना दीदी द्वारा पूरा करने के लिए ग्रामवासियों ने विधायक भावना दीदी का आभार व्यक्त किया