
पंडरिया :- 36 वर्ष से जारी कावर यात्रा का चरण पखार – आरती तिलक कर किया आत्मीय स्वागत।

पंडरिया :- संकट मोचन बोल बम समिति पंडरिया जो विगत 36 वर्ष से लगातार जन परिवार,नगर,जिला,प्रदेश सहित क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि के मनोकामना के साथ श्री अमरकंटक धाम से प्राचीन शिव मंदिर कामठी में जल अभिषेक कर पंडरिया नगर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर व नगर के मंदिरों के दर्शन करते हुवे गोपीबंद पारा स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में जलाभिषेक करते आ रहे है । यह यात्रा सन 1988 से आरंभ हुआ था जिसमें पंडरिया नगर सहित मैनपुरा,रोहा,कूबा अन्य गाओ के ग्रामीण भी सामिल रहते आए है ।दुर्गम जंगल पथरीले रास्ते,पहाड़ो चट्टानों और नदी नालों को पार करते हुवे यह यात्री प्रति वर्ष यह यात्रा करते है ।
इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न हुई समिति के सदस्य शिव भक्त अपना कावर जल लेकर कामठी से पंडरिया नगर पहुँचे जहां गांधी चौक में विगत 36 वर्षों से निरंतर चलते आ रहे धर्म कर्म से शोभित यात्रा का नगर के लोगो ने प्रति वर्ष की तरह पुनः चरण वंदन व आरती उतारकर भव्य स्वागत किया वही फल प्रसाद भी वितरण किया गया । कवरियों शिव भक्तों के नगर आगमन पर स्वागत आयोजन चरण पखार आरती तिलक स्वागत लगातार सात वर्षों से जनसेवक आनंद सिंह के नेतृत्व में किया जाता है वही आज शिव भक्तों के स्वागत सत्कार में आनंद सिंह के साथ प्रदीप यादव,प्रशांत सिंह,प्रिंस प्रताप,ललित देवांगन,नितिन जैन,विराट तिवारी,मोंटी जैन,भरत यादव,सरवन साहू,दीपक चंद्रवंशी,आरिफ ख़ान,अजय कुमार,आशीष सिंह,उपस्थित रहे