
कुकदुर में निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) को लेकर बैठक संपन्न
पंडरिया विधानसभा अंतर्गत वनांचल क्षेत्र कुकदुर में भाजपा मंडल द्वारा निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बीएलए एवं बीएलए-2, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा-प्रकोष्ठ के सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एस.आई.आर. प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे मतदाताओं तक पहुंचकर उन्हें सही जानकारी दें, आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन, नाम जुड़वाने, संशोधन एवं त्रुटि सुधार जैसी प्रक्रियाओं में सहयोग करें, ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
साथ ही यह भी बताया गया कि एस.आई.आर. का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, शुद्ध एवं सुव्यवस्थित बनाना है। सभी मतदान केंद्रों पर शासन द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ समन्वय कर कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस बैठक में एस.आई.आर. मंडल प्रभारी चंद्र कुमार सोनी, मंडल अध्यक्ष बसंत बाटिया, महामंत्री दशरथ कुंभकार, एस.आई.आर. प्रभारी रामगोपाल वट्टी, दिलीप शर्मा, उत्तम सिंह मसकोलो, रिद्धराम श्याम (पूर्व मंडल अध्यक्ष), राजू सिंह, धुर्वे जी, महेश कुमार धुर्वे, धनीराम धुर्वे सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





