
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विधायक भावना बोहरा ने कामठी,गौरकापा पंडरिया स्थित भोलेनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक।
कुई-कुकदुर -पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्राम कामठी स्थित शिव मंदिर,गौरकापा में नीलकंठेश्वर महादेव जी की पूजा-अर्चना कर सर्वमंगल की कामना की और ग्रामवासियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं समस्तजनों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा से सबके जीवन मे खुशहाली व समृद्धि का वास हो। इसके पश्चात पंडरिया के वार्ड क्रमांक-7 में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन एक पुण्य कार्य है। ऐसे आयोजन हमें हमारी संस्कृति और भगवान से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
मैं इस पुनीत कार्य के लिए समस्त पंडरिया नगरवासियों का अभिनंदन करती हूँ और महादेव से समस्त छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करती हूं।
