
R. छत्तीसगढ़ रिपोर्टर पंकज साहू
पंडरिया पौनी:- श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रभु श्रीराम का महाआरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ रामायण हुआ।
आज बजरंग दल और ग्राम पौनी के द्वारा अयोध्या में स्थापित श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के दिन बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ भजन कीर्तन पूजा कर महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामवासी और बजरंग दल के सदस्य और ग्रामीण जन सम्मिलित हुए। महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें सभी श्रीराम भक्तगण प्रसाद प्राप्त कर श्री राम लला का जयकारा लगाए । महाआरती और प्रसाद वितरण में धनी साहू, बादल साहू,उमेश,राजू,धीरज, गन्नू,रूपेश,रोशन, भागवत,बसंत,बजरंग,कार्तिक,संतोषी,प्रीति सोनी,समस्त रामसेना बजरंग दल एवं ग्रामवासी पौनी उपस्थित रहे।