
पंडरिया। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के नेतृत्व में सोमवार को हजारों किसानों ने पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव कर गन्ने के भुगतान सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने चेतावनी दी कि “यदि 10 दिनों के भीतर गन्ने का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ, तो रायपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि “गन्ना किसानों की हालत देखकर मन में पीड़ा होती है। भाजपा सरकार किसानों की मेहनत का मूल्य तक नहीं दे पा रही, जबकि गुड़ फैक्टरी संचालक तुरंत नगद भुगतान कर देते हैं।”
किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि “किसान 10 महीनों से अपने ही फसल का मूल्य पाने के लिए भटक रहे हैं। बिजली बिलों में भारी वृद्धि, राजस्व कार्यालयों की लापरवाही और गन्ना भुगतान में देरी — यह सब भाजपा सरकार की नाकामी का परिणाम है।” उन्होंने आगे कहा, “सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान न ले, जिस दिन किसान सड़कों पर उतर आएंगे, उस दिन सत्ता की कुर्सियां हिल जाएंगी।”
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा। ज्ञापन में गन्ने के तत्काल भुगतान, राजस्व कार्यालयों में पारदर्शिता, बिजली बिलों में सुधार, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और सहकारी संस्थाओं में जवाबदेही सुनिश्चित करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संगठन महामंत्री अकील हुसैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरी साहू, किसान नेता रवि चंद्रवंशी, दीपक पांडे, झम्मन बघेल, जोगेंद्र पांडे, नीलकंठ चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पंडरिया एस डी एम कार्यालय के बाहर घंटों तक चले इस आंदोलन ने प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया। पुलिस बल तैनात रहा, वहीं किसान कांग्रेस ने यह साफ कर दिया कि जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।