
ग्रामीण बालिकाओं को मिला सफर का सहारा, पढ़ाई में आएगी रफ्तार विधायक भावना बोहरा ने कॉलेज छात्राओं के लिए बस सेवा का किया शुभारंभ
पंडरिया- ग्रामीण अंचल की कॉलेज छात्राओं के लिए आज का दिन यादगार बन गया। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने छात्राओं की सुविधा हेतु बस सेवा का शुभारंभ किया, जो गुढ़ा से कवर्धा, रणवीरपुर–कोसमंदा से सहसपुर लोहारा, मोहगांव से पांडातराई कॉलेज, कापादह से पंडरिया कॉलेज और कोयलारी से पिपरिया कॉलेज के बीच संचालित होगी।
बस सेवा शुरू होते ही छात्राओं और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
छात्राओं ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “अब रोज़ का सफर आसान हो जाएगा, समय भी बचेगा और पढ़ाई में ध्यान देने का मौका मिलेगा।”
वहीं अभिभावकों ने राहत की सांस लेते हुए कहा, “बेटियों को सुरक्षित और समय पर कॉलेज पहुंचाने के लिए यह पहल सराहनीय है।”
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विधायक श्रीमती भावना बोहरा का आभार व्यक्त किया और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।