
कवर्धा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कबीरधाम के द्वारा 8 सितम्बर 2024 को शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर विद्यालय में वर्तमान राष्ट्रीय संदर्भ में हिंदी की व्यापकता एवं आवश्यकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका तथा शिक्षक संघ के सांगठनिक विषय पर चर्चा की जाएगी।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मालिक राम ठाकुर, जिला संयोजक रामशरण चंद्रवंशी एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के कोर ग्रुप के सदस्य नरेंद्र सिंह राजपूत ने समस्त शिक्षकों को उक्त आयोजन में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
इस संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के कोर ग्रुप के संयोजक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दानी राम वर्मा एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता नरेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित होंगे। इस आयोजन की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के दिनेश ठाकुर, संजय धुर्वे, कपिल मानिकपुरी, नरेन्द्र ठाकुर, राजू चंद्रवंशी, उमेश ठाकुर, सुरेश वर्मा, उत्तर वर्मा, गोविंद चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी, रघुनंदन गुप्ता, राजेश पांडे, वीरेंद्र बनर्जी को दायित्व सौंपा गया है।