
जिले में अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में मदिरा जब्त की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
सूचना मिलते ही घेराबंदी
10 अगस्त को थाना कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि कार क्रमांक CG09 J Q 0989 AURA में अवैध शराब ले जाई जा रही है। निरीक्षक मनीष मिश्रा और उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी में निम्नलिखित मदिरा बरामद हुई —
ARISTOCRAT व्हिस्की 10 बोतल (750 मि.ली.)
Zigzag व्हिस्की 1 बोतल (750 मि.ली.)
देशी प्लेन पौवा 40 नग (180 मि.ली.)
हंटर बियर 30 केन (500 मि.ली.)
गिरफ्तार आरोपी
- कैलाश चंद्रवंशी (32), ग्राम नेवारी गुडा, थाना पिपरिया
- रॉबिन राय (28), ग्राम हरदी, थाना लालबाग, जिला राजनंदगांव
- विक्की साहू (22), ग्राम खड़ोदा कला, थाना पोड़ी
- मंगल चौहान (20), ग्राम नेवारी गुडा, थाना पिपरिया
- हलधर चंद्रवंशी (30), ग्राम जंगलपुर, थाना पंडातराई
आरोपियों के खिलाफ थाना कवर्धा में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।