
प्रेग्नेंट महिला की दर्दनाक मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप; बोड़ला पुलिस कर रही जांच।

बोड़ला। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम पालक में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतका की पहचान संजना यादव (23 वर्ष), पति यशवंत यादव निवासी पंडातराई के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, संजना अपने पति और परिवार के साथ ग्राम पालक में मवेशियों की देखरेख के लिए रह रही थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसके भाई लोकेश यादव ने डायल-112 को सूचना दी और बहन को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इसे हत्या करार दिया है। वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया है। मृतका दो छोटे बच्चों की मां थी।
बोड़ला थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा