
विकासखंड सहसपुर लोहारा प्राथमिक विद्यालय बड़ौदा खुर्द के स्कूल का हाल बहाल,भर भराकर गिर रहे पलस्तर, हादसा की रडार में न आ जाय स्कूली बच्चे?


जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बड़ौदा खुर्द के स्कूल का हाल बेहाल,स्कूल के छत का पलस्तर पूरी तरह भर भराकर गिर रहे,छोटे छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर, प्रशासन को अवगत तक नहीं की स्कूल का हाल हैं बेहाल,एक और जिला कलेक्टर के द्वारा स्कूल लगने से पहले जारी आदेश में बताया गया तह की स्कूल प्रवेश उत्साह से पहले सभी स्कूलों का मरम्मत कार्य पूरी तरह की जाय किंतु शायद इस स्कूल भवन के लिए बजट नहीं,एक ओर राज्य सरकार ने शिक्षा नीति के तहत करोड़ों रुपए का बजट पेश करती है किंतु इस स्कूल भवन के लिए वह बजट एक कागज में लिखी की लिखी रह गई है,,स्कूल के शिक्षक का कहना है कि कई बार इस बात की सूचना दिया जा चुका है किंतु अभी तक कोई कार्यवाही हुई ही नहीं,
अभी बारिश का दौर जारी है,ऊपर छत में पानी भरने के कारण सीपेज आकर पलस्तर पूरे तरह गिर रहे है,,कही हादसा का शिकार न हो जाए छोटे छोटे स्कूली मासूम बच्चे
यह पहेली वर्ष ही नहीं यह कई वर्ष हो गए इस तरह की हालत स्कूल का अभी तक जीर्णोद्धार नहीं,