
कवर्धा जिला के पर्यटन क्षेत्र रानीदहरा में शुक्रवार की सुबह एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। ग्राम रानीदहरा के पास स्थित एक कुएं में नवजात शिशु का शव तैरता हुआ दिखाई देने से गांव में अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों ने जैसे ही कुएं में मासूम का शव देखा, उन्होंने तत्काल बोड़ला थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। शव बाहर आने के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा, आक्रोश और गहरी बेचैनी फैल गई।पुलिस ने इस मामले को पूरी तरह संदिग्ध मानते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। शुरुआती स्तर पर पुलिस आसपास के गांवों में जानकारी जुटा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात कौन था, उसकी पहचान क्या है और शव कुएं तक कैसे पहुंचा।बोड़ला थाना पुलिस ने बताया कि मामले की सच्चाई और मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने हर एंगल से जांच तेज कर दी है और क्षेत्र में पूछताछ जारी है।नवजात के शव मिलने की यह घटना न सिर्फ स्थानीय क्षेत्र को झकझोर रही है, बल्कि यह समाज के सामने एक मानवीय संवेदनाओं को हिला देने वाला गंभीर प्रश्न भी खड़ा करती है। पुलिस इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए पूरी तत्परता से जांच में जुटी है।





