
अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सपा सांसद के बेटे के खिलाफ रवि तिवारी नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अपहरण, धमकी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
मामला जमीन सौदे के कमीशन का बताया जाता है, जिसको लेकर विवाद हुआ। अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। पूराकलंदर के पलिया रिसाली गांव के रहने वाले पीड़ित रवि तिवारी की तरफ से अयोध्या के कोतवाली नगर थाने में शिकायत दी, जिसके मुताबिक, पीड़ित ने अपने जानकार की जमीन बिकवाई थी और अपने पास से उसे बयाना दिया था। ये जमीन अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और एक अन्य व्यक्ति के नाम कराई गई थी। पीड़ित रवि ने अपना बयाने वाला पैसा अजित पवार से वापस लिया था, जो उसे एक चेक के जरिए मिला था।
अजीत प्रसाद पर अपहरण और मारपीट के आरोप
आरोप है कि 21 सितंबर को जब रवि कोतवाली नगर क्षेत्र के स्टेट बैंक तिराहे के पास खड़ा था तो अजीत प्रसाद ने 15-20 लोगों के साथ मिलकर पीड़ित का अपहरण कर लिया। कथित तौर पर अजीत प्रसाद ने पीड़ित के सिर पर पिस्टल तान दी। उसके साथ मारपीट करते हुए उसे रिकाबगंज की तरफ ले गए। इस दौरान उन्होंने पीड़ित का एक लाख रुपये वापस लेने का वीडियो बनाया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे रास्ते में ही छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बीजेपी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने सपा को घेर लिया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, ‘फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आजकल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का अपहरण करके उसकी पिटाई की। सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा। उत्तर प्रदेश में एक कहावत है – जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा। ये उसी का प्रमाण है।’