रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेरने पहुंचे जिले के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता।
भाजपा लोगों को धर्मजाति में बांटने और उन्हें लड़ाने की कर रही राजनीति: तुकाराम चन्द्रवंशी।
कवर्धा। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को प्रदेश की राजधानी रायपुर में भाजपा की विष्णुदेव सरकार के एक वर्ष की विफलताओं तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सीएम कार्यालय का घेराव किया गया। इस घेराव कार्यक्रम में कबीरधाम जिले से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचे। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के युवा कांग्रेस नेता तुकाराम चन्द्रवंश्शी ने कहा कि यह एक वर्ष छत्तीसगढ़वासियों के लिए काफी दुखद एवं चिंताजनक रहा है। प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधिक मामले, नशे के व्यापार में बढ़ोतरी, किसानों से की गई वादाखिलाफी, धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था, सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादों, बढ़ती महंगी बिजली सहित दर्जनों मामलो को लेकर मुख्यमंत्री घेराव रायपुर में किया गया। श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसा आयेगा लेकिन जो लोग 14 नवंबर से धान बेच चुके है, उनके खाते में अब तक रकम नहीं आई है जो रकम आ रही है वह एकमुश्त 3100 रूपए नहीं है, किसानों के खातो में सिर्फ 2300 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से राशि का भुगतान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विष्णु देव सरकार की पोल खुल चुकी है, प्रदेश के किसान आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएंगे। वहीं उन्होने कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म, जाति की राजनीति कर रही है। लोगों को एक दूसरे लड़ाकर अपना उल्लू सीधा कर रही है। देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी भाजपा की इस रणनीति का एक हिस्सा है। लेकिन लोग अब भाजपा की इन चालों को समझ रहे हैं और आने वाले वक्त में भाजपा को सबक सिखाएंगे।