कबीरधामछत्तीसगढ़

कवर्धा पिपरिया:- नसे के धुत में शराबी ने जलाकर खाक कर दिए मोटर सायकल वाहन मालिक जान बचाकर भागे।

कवर्धा पिपरिया:- नसे के धुत में शराबी ने जलाकर खाक कर दिए मोटर सायकल वाहन मालिक जान बचाकर भागे

कवर्धा पिपरिया:- यह मामला पिपरिया थाना ग्राम झलमला का है।जो अपने मोटर सायकल से गाड़ी मालिक पीयूष चंद्रवशी पिता राजेंद्र चंद्रवंशी ग्राम नवघटा निवासी अपने दोस्त के सादी से लगभग 12.30 बजे अपने घर लौट रहे थे। अपने घर नवघटा जाते समय बीच सड़क में दादागिरी कर पियूष चंद्रावशी को जबरजस्ती शराबियों ने  रुकवा लिया और गाली गलौज करने लगे और प्लेटिना गाड़ी नंबर CG09JP1072 का चाबी छीन लिए कि तुम हमारे गांव में क्या कर रहे हो । क्यों आए हो यह सब बेकार की बाते करने लगे यह सब माहौल देख कर पियूष चंद्रवंशी गाड़ी को छोड़कर भागे उतने में एक शराबी ने पेट्रोल से भरी टंकी से पेट्रोल निकाल कर गाड़ी में छिड़कना शुरू कर दिया। और गाली गलौज करते हुए शराबियों ने प्लेटिना गाड़ी में माचिस मार के जलाकर खाक कर दिए। इसकी सूचना पीयूष चंद्रवंशी ने अपने घर में अपने भाई को दिया और पुलिस थाना में भी सूचनार्थ कर मामला का जानकारी दिया। और पुलिस थाने से त्वरित संज्ञान में लेके शराबी राजेंद्र यादव,आशीष निलमर्कर ,मनोज निलमर्कर को पकड़कर थाने में लाया गया और जानकारी प्राप्त कर मामला दर्ज किया गया।

पीयूष चंद्रवंशी ने बताया कि मैं अपने घर जा रहा था तो गाली गलौज करके बात करने लगे कि तुम यहां क्यों आए हो किसके घर आए हो इतने रात में हमारे गांव में क्या कर रहे हो।ये सब बेमतलब बाते मोबाइल , पैसा क्या रखे हो ये सब बात करने लगे। शराबियों के कारण अब रात में आना जाना दुश्वार हो जाएगा ऐसा लग रहा है ।की कोई एक इज्जतदार व्यक्ति क्या शराबियों के डर से कही रात में आना जाना बंद कर देंगे। गांव गांव में कोचियों से शराब की खरीदी कर पूरे गांव का माहौल बदला सा लगता है। एक व्यक्ति अपने पूंजी इकट्ठा कर गाड़ी खरीदा रहता है इन शराबियों के वजह से कितने परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नसे के धुत में कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। पीयूष चंद्रवंशी का कहना है कि इनकी ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि किसी और लोगों व्यक्ति के साथ ऐसा घटना घटित न हो।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button