
कवर्धा:- जुनवानी जंगल खरीदी केंद्र प्रबंधक ने प्रति बोरा 41.200 तौल देने के लिए किया किसानों को मजबूर 40.700 तौल लेने से किया इंकार।

आपको बता दे कि जुनवानी जंगल के खरीदी केंद्र प्रबंधक द्वारा किसानों से प्रति बोरा 41.200 खरीदी का तौल किया जा रहा है किसानों से बात चीत करने पर बताया कि प्रबंधक द्वारा कहा गया कि किलोग्राम 41.200 ही लेना है सरकार का नया नियम है। 40.700 नहीं खरीदूंगा बोल किसान को 41.200 देने के लिए कर रहा है मनमानी ।
आपको 41.200 किलोग्राम ही देना पड़ेगा। प्रबंधक / प्रभारी धनेश साहू द्वारा सभी किसानों को बताया गया कि अभी सरकार द्वारा धान का उठाव नहीं हो पा रहा है। जिससे धान सुखकर कम हो रहा है। तो आपको ही 41.200 किलोग्राम तौल देना पड़ेगा नहीं तो मैं आपकी धान की खरीदी नहीं करूंगा।
सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं लागू की है। जिसमें किसानों को कोई समस्या या नुकसान न सहना पड़े। लेकिन जुनवानी जंगल प्रबंधक की मनमानी के चलते किसानों को लूटा जा रहा है। कवर्धा में अभी कुछ दिन पूर्व खरीदी केंद्र एक या दो दिन के लिए बंद किया गया था। की धान का उठाव नहीं हो रहा है। फिर कलेक्टर द्वारा आश्वाशन देने पर फिर खरीदी चालू किया गया।
कुछ कारण से धान का उठाव सभी खरीदी केंद्रों में नहीं होने से उसका भी भरपाई किसानों को हो करना पड़ेगा ऐसा जुनवानी जंगल में देखने को मिला कि किस तरह से प्रति बोरी में 500 ग्राम ज्यादा लेके किसानों को हजारों का चुना प्रबंधक द्वारा लगाया जा रहा है। प्रति दिन में लगभग 1000 से 2000 क्यूंटल खरीदी की जाती होगी। अगर प्रति बोरी में 500 ग्राम किसानों से ज्यादा लिया जाए । तो आप अनुमान लगा सकते है कि माह में खरीदी को जोड़ा जाए तो किसानों से कितना क्यूंटल धान प्रबंधक द्वारा लुटा जा रहा है।