
रिपोर्टर कुमार सिंग माठले
महीडबरा धान उपार्जन केंद्र से आ रही ट्रक छुही नाला में पलटी
महीडबरा कुई –महीडबरा घान उपार्जन केंद्र से धान लेकर आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर छुही नाला में पलट गई।

घटना [18-1-2026] को [5 बजे] के आसपास की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे ट्रक सड़क से फिसलते हुए नाले में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया।
हादसे में [चालक/परिचालक] को [हल्की/गंभीर] चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। ट्रक में लदे धान को आंशिक नुकसान होने की सूचना है।
घटना की जानकारी संबंधित विभाग एवं पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है तथा ट्रक को नाले से निकालने की कार्रवाई जारी है।



