
पार्षद अनुराग ठाकुर ने चुनाव जीतने पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।

नगर पालिका परिषद पंडरिया वार्ड क्रमांक 12 के निर्वाचित पार्षद अनुराग ठाकुर ने चुनाव जीतने के अगले दिन सुबह बांधा तालाब में कदम का पौधा रोपित किया । दूसरी बार पार्षद बने अनुराग ठाकुर 2017 से पर्यावरण संरक्षण समिति के एक बहुत ही सक्रिय सदस्य हैं ,जिन्होंने निरंतर पंडरिया एवं ब्लाक के गांव में अपनी टीम के साथ हजारों की संख्या में वृक्षारोपण का कार्य किया है एवं उनके संरक्षण व विकास के लिए निरंतर परिश्रम कर रहे हैं ।

अनुराग ठाकुर अपने वार्ड के साथ-साथ पूरे पंडरिया में अपने कुशल व्यवहार , निस्वार्थ समाज सेवा एवं प्रभावी व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं करोना काल में भी उन्होंने हर स्तर के लोगों का यथासंभव सहयोग किया है ।
अपनी लोकप्रियता के कारण अनुराग ठाकुर लगातार दूसरी बार पार्षद बने हैं। पिछली बार कांग्रेस शासन काल में 2019 में वार्ड क्रमांक 10 से जो कि कांग्रेस का परंपरागत गढ़ था उसमें बड़े-बड़े महारथियों को हराकर उन्होंने एक अच्छी जीत दर्ज किये थे ।पिछले चुनाव में मात्र तीन पार्षद बीजेपी से जीते थे ,उनमें से एक अनुराग ठाकुर थे ।
अपनी पिछले कार्यकाल में पार्षद रहते हुए उन्होंने अपना दायित्व बखूबी निभाया एवं इन पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगा ।इन्होंने पूर्व के 5 वर्ष लगातार कांग्रेसी भ्रष्टाचार का विरोध किया है।
अनुराग ठाकुर महामाया सेवा समिति के सदस्य रहते हुए स्वच्छ एवं सुंदर पंडरिया के संकल्प को पूरा करने के लिए भी कार्य कर रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के प्रथम दिन से ही अपनी जिम्मेदारियों एवं मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प लिया है।