
तेज बारिश से उफनी नदी ने छीनी जिंदगी – कबीरधाम में नहाने गई महिला 2 किलोमीटर बहकर मौत के मुंह में समाई।
कवर्धा । जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी में दर्दनाक हादसा सामने आया। नदी में नहा रही महिला अचानक तेज बारिश के चलते बढ़े जलस्तर में बह गई।
मृतका की पहचान इमला बाई (47) पति झंगलू, निवासी चोरभट्टी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला बहते-बहते लगभग दो किलोमीटर दूर पेड़ की डाल में फंस गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना बोड़ला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला मर्चुरी भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।