
संविधान दिवस पर विद्यालय में वाचन, पुरस्कार वितरण एवं वृक्षारोपण
कवर्धा:- शासकीय उच्च माध्यमिक शाला खैरझीटी पुराना में बुधवार को संविधान दिवस धूमधाम एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानेश्वर जायसवाल (सभापति, जनपद पंचायत पंडरिया) रहे। उनके साथ वि.खं. शिक्षा अधिकारी श्री एम. के. गुप्ता, सहा. वि.खं. शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर, सरपंच श्री चैतराम धुर्वे एवं पंचगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की उद्देशिका के सामूहिक वाचन से हुई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अतिथियों ने भाग लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था व्यक्त की।
सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि श्री जायसवाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। पौधे लगाने वालों में श्री थानेश्वर जायसवाल, श्री एम. के. गुप्ता, श्री दीपक ठाकुर, श्री बी. आर. पुसाम एवं श्री चैतराम धुर्वे शामिल रहे। अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर हायर सेकंडरी स्कूल खैरझीटी के नव पदोन्नत प्राचार्य श्री दीपक ठाकुर का अतिथियों एवं विद्यार्थियों द्वारा सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय उपस्थिति रही।



