
कवर्धा:- मितानिन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
बदना ।
ग्राम पंचायत बदना में बुधवार को मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल भेंट कर उनके महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच शंकर यादव, पंचायत सचिव श्रीराम धुर्वे, पूर्व सरपंच गौतर सिंह बैगा, संतराम यादव तथा मितानिन एम.टी. कलावती उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में मितानिनों की भूमिका को सराहा और उन्हें निरंतर जनसेवा के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।



