
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से समावेशी आजीविका की ओर बढ़ते कदम।
जिला पंचायत में दो दिवसीय कार्यशाला से हुआ उन्मुखीकरण।
विभिन्न विभाग अभिसरण से करेंगे जनहित के नए कार्य!
जिला पंचायत कबीरधाम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत समावेशी आजीविका योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के समन्वय से लक्षित हितग्राही परिवारों तक शासकीय योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाना तथा विभागीय अभिसरण को और सुदृढ़ बनाना है। परिचय कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक बिहान तथा सहयोगी संस्था ट्रिकल अप इंडिया फाउंडेशन की टीम एवं BRAC से सुश्री विदिशा उपस्थित रही।कार्यक्रम में बिहान योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, आदिम जाति एवं जनजाति, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी विभागों ने उनके विभागों में संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की। ताकि समावेशी आजीविका योजना से लक्षित प्रतिभागियों को जोड़ा जा सके और समाज के सबसे कमजोर एवं वंचित वर्गों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो सके। राज्य PMU समन्वयक श्री संदीप कुमार ओझा द्वारा योजना के उद्देश्यों, विभागीय अभिसरण की प्रक्रिया, क्रियान्वयन रणनीति तथा लाभार्थी चयन की विस्तृत जानकारी साझा की गई।कार्यशाला के दूसरे दिवस की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री इश्वरी साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी के मुख्य आतिथ्य में हुई। उन्होंने योजना को गरीबों के उत्थान एवं आजीविका सुदृढ़ीकरण का प्रभावी माध्यम बताते हुए इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों एवं फील्ड टीमों के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। द्वितीय दिवस में बिहान के तीनों ब्लॉकों पंडरिया, बोडला, सहसपुर लोहारा के अधिकारी, कर्मचारी तथा तकनीकी टीम बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को योजना संचालन, क्रियान्वयन प्रक्रिया, लक्ष्य निर्धारण, हितग्राही चयन, डेटा संधारण, रिपोर्टिंग एवं निगरानी से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का महत्व!
दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के बीच अभिसरण को मजबूत करने, योजना के क्रियान्वयन के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश तय करने तथा लक्षित हितग्राहियों को समयबद्ध एवं प्रभावी लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। राज्य स्तरीय टीम, जिला स्तरीय टीम तथा बिहान के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सक्रिय उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।



