कवर्धा बोड़ला हिन्दू संगम के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन, पंडरिया विधायक भावना बोहरा हुईं शामिल।
कवर्धा बोड़ला हिन्दू संगम के प्रथम दिवस के अवसर पर आज नगर में भव्य एवं ऐतिहासिक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती भावना बोहरा विशेष रूप से शामिल हुईं।
कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति, श्रद्धालुजन एवं सनातन धर्मावलंबियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। पूरे नगर में धार्मिक उल्लास, भक्ति और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
विधायक भावना बोहरा ने कलश यात्रा में सहभागिता करते हुए श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तथा कवर्धा हिन्दू संगम के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, संस्कार और सनातन मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ भी दीं।
कार्यक्रम के दौरान नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में कवर्धा हिन्दू संगम के कार्यकर्ताओं की सराहनीय



