
कुई–कुकदूर शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई–कुकदूर में वार्षिक उत्सव एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने का आह्वान किया।
वार्षिक उत्सव के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ प्रमुख रहीं। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की। इस अवसर पर प्राध्यापकगण, कर्मचारी, विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




