
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया द्वारा शेयरधारी कृषक एवं गैर शेयरधारी कृषक दोनों से गन्न्ना खरीदी कर पेराई संचालन किया जा रहा है। गन्ना विक्रय करने हेतु 7322 शेयरधारी कृषकों द्वारा गन्ना सर्वे कराया गया है जिसमें से 1747 शेयरधारी कृषकों द्वारा कारखाना में बिलकुल भी गन्ना आपूर्ति नहीं किया गया है, एवं 3637 गैर शेयरधारी कृषकों द्वारा गन्ना सर्वे कराया गया है जिसमें से 1515 कृषकों द्वारा बिल्कुल भी गन्ना आपूर्ति नहीं की गई है।
अतः कारखाना में गन्ना आपूर्ति न करने वाले कृषकों से अपील की जाती है कि वे सर्वे अनुसार अपने गन्ने को कारखाने में आपूर्ति करें। गन्ना आपूर्ति न करने की स्थिति में शेयरधारी की सदस्यता रद्द करने की कार्यवाही की जा सकेगी तथा गैर शेयरधारी जो कि मानक वजन अनुसार गन्ना की आपूर्ति नहीं किये है उसे सदस्यता प्रदान नहीं की जावेगी।



