उदयपुरछत्तीसगढ़

उदयपुर में उल्लास मेला का आयोजन

उदयपुर में उल्लास मेला का आयोजन

उल्लास मेला (ULLAS Mela) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत संचालित ‘नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के अंतर्गत आयोजित होने वाला एक साक्षरता उत्सव है। इसका मुख्य उद्देश्य 15 वर्ष से अधिक उम्र के उन वयस्कों को साक्षर बनाना है, जो औपचारिक शिक्षा से वंचित रह गए हैं। 26 जनवरी 2026 को ग्राम पंचायत उदयपुर में यह मेला आयोजित कर बुनियादी साक्षरता, डिजिटल कौशल और जीवन कौशल का प्रदर्शन किया गया ।
उल्लास मेला की प्रमुख विशेषताएं निरक्षर वयस्कों को साक्षर बनाना और उन्हें साक्षरता, संख्या ज्ञान, स्वास्थ्य व वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करना। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को ग्राम उदयपुर के शासकीय बालक प्राथमिक शाला उदयपुर जिला- सरगुजा (छ. ग.)में आयोजित किया गया , जहाँ ‘उल्लास शपथ’ के साथ शुरुआत हुई । स्टॉल्स के माध्यम से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का प्रदर्शन, नवसाक्षरों (शिक्षार्थियों) और स्वयंसेवी शिक्षकों (Volunteers) द्वारा प्रदर्शन साक्षरता गतिविधियों की जानकारी और शिक्षार्थियों का पंजीकरण ‘उल्लास मोबाइल ऐप’ के माध्यम से डिजिटल रूप से किया गया । कार्यक्रम का लक्ष्य शत-प्रतिशत साक्षरता प्राप्त करना और आजीवन सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है।
आज के कार्यक्रम में ग्राम प्रभारी श्री दुर्गेश सोनी , संकुल समन्वयक श्री भीरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षिका – श्रीमती मनोरमा कुजूर , श्रीमती मंजूषा लकड़ा , श्रीमती पार्वती सिंह (प्रधानपाठक) , श्रीमती गीता सिंह, जमिला भगत , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिंदिया बारी और स्वयंसेवक शिक्षक और नवसाक्षरों द्वारा मिलकर स्थानीय स्तर पर स्टॉल लगाकर मेला को सफल बनाया गया।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button