कबीरधामछत्तीसगढ़

जिले में 16 अप्रैल से शुरू हुआ विशेष अभियान, छूटे हुए पात्र नागरिकों के बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

जिले में 16 अप्रैल से शुरू हुआ विशेष अभियान, छूटे हुए पात्र नागरिकों के बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

कवर्धा, 16 अप्रैल 2025। कबीरधाम जिले में छूटे हुए पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 16 अप्रैल से एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और इसे सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला पंचायत कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि यह अभियान शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण के उद्देश्य से चलाया जाएगा। जिन लोगों का कार्ड अब तक नहीं बन पाया है, उनके कारणों की जानकारी संकलित कर एक सूची तैयार की जाएगी। साथ ही, जिन कारणों से कार्ड निर्माण में दिक्कतें आ रही हैं, उनका त्वरित निराकरण करते हुए सभी पात्र नागरिकों का कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने खास तौर पर वानांचल क्षेत्रों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातियों के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनवाने और उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सिकल सेल जागरूकता अभियान, चिराचु कार्यक्रम, गैर-संचारी रोग नियंत्रण, एनआरसी और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों की स्वास्थ्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सेवा भाव से कार्य करने और योजनाओं का समुचित लाभ आमजन तक पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत तीसरा चरण 5 मई से शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कार्यों में प्रगति लाते हुए बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी देंगे और लाभ दिलाएंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं का क्रियान्वयन एक केंद्रीय भूमिका निभाएगा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि योजनाओं में प्रगति लाकर आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी की संख्या बढ़ाने, संस्थागत प्रसव के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने और हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान और इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान एवं वंदना कार्ड की स्थिति की जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिकल सेल कार्यक्रम के अंतर्गत छूटे हुए हितग्राहियों की पहचान कर विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एएनएम, मितानीन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने और नवाचारों के जरिए लोगों को जागरूक करने को कहा, ताकि सिकल सेल की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें समय पर उचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा, सीएचसी और पीएचसी में ओपीडी की संख्या बढ़ाने एवं संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित पोर्टल पर डेटा एंट्री की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों का डेटा समय पर और पूरी तरह से ऑनलाइन एंट्री किया जाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज ने जानकारी दी कि कबीरधाम जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत अब तक 84.58 प्रतिशत पात्र नागरिकों का पंजीयन पूरा हो चुका है। शेष लगभग 15.42 प्रतिशत राशन कार्डधारी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने राष्ट्रीय छह उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप किए गए कार्यों की जानकारी दी। । उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक जिले में 5314 प्रसव हुआ है।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button