बोड़ला :- स्कूल बनगौरा और सुकझर प्रधान पाठक को समय से पहले स्कूल बंद करने के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया।

स्कूल बनगौरा और सुकझर प्रधान पाठक को समय से पहले स्कूल बंद करने के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया।

दिनांक 08.08.25 को स्कूल समय से पहले सुशील कुमार झरिया बनगौरा प्रधानपाठक और सुकझर प्रधानपाठक द्वारा 2 बजे ही स्कूल बंद कर बच्चों को छुट्टी दे दिया गया था। जो एक अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाली कार्य है। वनांचल के आदिवासी बच्चों का भविष्य उन शिक्षकों के हाथ में जो अपने निजी स्वार्थ के चलते आदिवासी बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते है।
ऐसी लापरवाही शिक्षकों द्वारा हमेशा बनी रहती है या किसी किसी दिन अपने स्वार्थ के चलते स्कूल बंद कर देते है। दिनांक 08.08.25 को इस मामले की जानकारी बोड़ला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिया गया। कि बनगौरा और सुकझर प्रधान पाठको द्वारा समय से पहले स्कूल बंद कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर घोर लापरवाही बरती गई है। यह सुचना मिलने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने संज्ञान में लेके त्वरित कार्यवाही कर स्कूल बनगौरा और सुकझर स्कूल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अब देखना यह है कि शिक्षक अपने लापरवाही को किस तरह गोलमटोल बातों से गलतियों को छुपाने में सफल रहते है। और स्पष्टीकरण कितनी सफाई से देते है। या बच्चों का भविष्य उन गैर जिम्मेदार शिक्षकों के हाथ में ही थमा रहेगा जो अपने बचावों के लिए किसी हद तक जाने से नहीं कतराएंगे।