
शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदुर में गांव के लोगो को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया
कुकदुर — शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदुर में गांव के लोगो को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया।
शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदुर में रा.से.यो.के स्वयं सेवक एवम् स्वयं सेविका द्वारा आज महाविद्यालय से लेकर ग्राम पंचायत कुई,बस स्टेंड व महाविद्यालय तक नशा मुक्ति के लिए नारा अद्धी बोतल तोड़ दव,दारू पीना छोड़ दव। जेन खाही गुटका,ओला परही मुटका।छत्तीसगढ़ी भाखा बोली में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमे गांव के लोगो को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किए जिसमे अधिक से अधिक मात्रा मे छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहे शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदुर ,प्राचार्य डॉ.ए.सी.वर्मा शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदुर ,प्राध्यापक डॉ.सी.एस.राजपूत शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदुर,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान रामरती निषाद ,सहयोग कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान मनोज देवांगन शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदुर रा.से.यो.दल नायक राहुल देव बघेल स्वयं सेवक सेविका संतोष पटेल, कृष्णा यादव,उमाशंकर,गजानंद,मोनू पटेल,श्रुति,आकांक्षा,सोनम, अंजली,रानू सिंह,द्रोपति,स्नेहा,देवेंद्र,भूपेंद्र, और आदि स्वयं सेवक सेविका उपस्थित रहें